कूड़े वाला भैया==देवेन्द्र कुमार==बाल गीत
कूड़े
वाला भैया आए
‘कूड़ा
दो’- आवाज लगाए
झाड़ू
से कूड़े को मारे
साफ-सफाई
को पुचकारे
कोने
कोने को चमकाकर
खुशबू
का संदेश सुनाए
ऊपर
नीचे दौड़ लगाता
रखें सफाई यह समझाता
उसका
काम बहुत भारी है
आओ हम
भी हाथ बंटाएं
दिखता
है मैला ऊपर से
पर
कितना उजला अंदर से
जहां
जहां भी कूड़ा देखे
उसे
कैद की सजा सुनाए
कूड़े
वाला भैया आये
====================