महारानीजी—देवेन्द्र कुमार –बाल गीत
एक दिन पापा बोले मां से
सुनो जरा महारानी जी!
सच बोलूं तो सुनकर मुझको
बहुत हुई हैरानी जी
मैंने पढ़ा सुना किस्सों में
कुछ न करती रानी जी
बोलो क्यों फिर मम्मी मेरी
नल से भरती पानी जी
पापा से पूछा तो बोले
तेरी मां है सच्ची रानी
कथा कहानी में जो पढ़ते
वह तो समझो नकली रानी
असली होती तो किस्सों में
यों छिपकर ना बैठी होती
इस दुनिया में बाहर आकर
तेरी मम्मी जैसी रहती
मैं भी झट फिर हंसकर बोला
मेरी मम्मी रानी जी
पापा ने आवाज लगाई
सुनो जरा महारानी जी
=================
No comments:
Post a Comment