Thursday, 29 November 2018

कुछ कुछ से कुछ कुछ--बाल गीत-- देवेन्द्र कुमार


कुछ कुछ से कुछ कुछबाल गीत—देवेंद्र कुमार


 

कुछ कुछ से कुछ कुछ करते हैं हम

तुम भी कुछ लाओ यह कुछ है कम

 

कैसा भी मौसम हो आओ हम गाएं

जो रहते दूर-दूर उन्हें पास लाएं

प्यास बहुत सारी और पानी है कम

कुछ कुछ से कुछ कुछ करते हैं हम

 

कितना भी गुस्सा हो हंस दो जरा सा

खाली घड़ा भी लगे भरा भरा सा

लड़ना लड़ाई से जब तक है दम

कुछ कुछ से कुछ कुछ करते हैं हम

 

तू मेरा, मैं तेरा सब सबके कैसे

बस रस में डूबे हों रसगुल्ले जैसे

बांटो और खाओ होंगे ना कम

कुछ कुछ से कुछ कुछ करते हैं हम

=======================

No comments:

Post a Comment