Saturday, 24 November 2018

डगमग डोले --बाल गीत --देवेन्द्र कुमार


डगमग डोले—देवेन्द्र कुमार –बाल गीत

============

छोटी नैया डगमग डोले

मां की कथा कहानी में

 

मांझी ने अब नाव चलाई

नदिया ने भी लहर उठाई

नाव नदी का साथ पुराना

जैसे मछली पानी मे
दादीजी झट उठकर आईं

नई कहानी तुरत बनाई

बोली-हमें बुलाया बच्चो

परियों की महारानी ने
 

सुनते-सुनते आंखें भारी

भूल गए हम बातें सारी

ना परियां ना जादू-टोना

भैंस गई लो पानी में
 

छोटी नैया डगमग डोले

मां की कथा कहानी में

=============

No comments:

Post a Comment