Saturday, 24 February 2018

चिप चिप --देवेन्द्र कुमार --बाल गीत


चिप-चिप—देवेन्द्र कुमार ---बाल गीत

 

चिप चिप च्युइंगम

चुप-चुप भाई

पापा पूछ रहे

क्यों खाई

 

तुम मत कहना

मैंने खाई

मैं भी चुप हूं

मेरे भाई

 

मम्मी जी ने हंसकर पूछा

सच-सच बोलो

दोनों भाई

 

कैसे बोलें

चिप चिप च्युइंगम

जाने कैसे मुंह में आई

 

झटपट बाहर

भागो भाई

चिप चिप च्युइंगम

चुप-चुप भाई।

==========

No comments:

Post a Comment