खुशबू आती
पूरे
घर में खुशबू आती
मां
के प्यार-दुलार की
सुबह
सवेरे नींद भगाएं
धीरे
धीरे सब उठ जाएं
झाड़ू
पोंछा अरतन-बरतन
अब
बारी आहार की
बच्चे, पापा, दादा, दादी
सबकी
फरमाइश है आती
सबसे
पीछे उनका नंबर
बात
यही व्यवहार की
सारे
घर में खुशबू आती
मां
के प्यार दुलार की
No comments:
Post a Comment