गुब्बारे
कितने
सुन्दर हैं गुब्बारे
रंग-बिरंगे
उड़ते तारे
मैले
कपड़ों वाली लड़की
बेच
रही देखो गुब्बारे
ले
लो मुन्नी, ले लो भैया
रोटी
तभी तो देगी मैया
भूखी
आंखों वाली लड़की
बेच
रही देखो गुब्बारे
चाहे
कैसा भी मौसम हो
गरमी
ज्यादा या फिर कम हो
नंगे
पैरों वाली लड़की
बेच
रही देखो गुब्बारे
ले
लो उसके सब गुब्बारे
रंग-बिरंगे
प्यारे, प्यारे
अपनी
बहना जैसी लड़की
बेच
रही देखो गुब्बारे
No comments:
Post a Comment