बरतन गाते हैं
थाली
चम्मच और कटोरी
चम
चम चम चम गोरी गोरी
पहले
मम्मी प्यार जताएं
तब
हम सब खाना खाते हैं
बहुत स्वाद थी खीर बनाई
ऊपर
उसके पड़ी मलाई
चाट
गए चटखारे लेकर
सचमुच
बहुत मजे आते हैं
बरतन
अब फिर से नहाएंगे
टन
टन टिन गाना गाएंगे
मम्मी
के हाथों में रहकर
सुबह
शाम मुंह चमकाते हैं
सुनो-सुनो
बरतन गाते हैं
अद्भुत
ReplyDeleteGood poem
ReplyDeleteधन्यवाद.इसी तरह उत्साह बढाते रहो.
ReplyDelete