मेहमान==देवेन्द्र
कुमार ==बाल गीत
घर में जब आते मेहमान
मम्मी पापा समझाते हैं
बाबा जी यों धमकाते हैं
ऐसा वैसा अगर किया तो
देखो खूब खिंचेंगे कान
ढंग से रखना अपने बस्ते
जी जी करके धीरे बोलो
रखना अपने घर की शान
बात करें हम, तुम उठ जाना
हे मेरे भगवान!
================
No comments:
Post a Comment