Wednesday, 21 March 2018

मेहमान --देवेन्द्र कुमार --बाल गीत


मेहमान==देवेन्द्र कुमार ==बाल  गीत

 

घर में जब आते मेहमान

मम्मी पापा समझाते हैं
बाबा जी यों धमकाते हैं

ऐसा वैसा अगर किया तो
देखो खूब खिंचेंगे कान
 
जब आएं तो करो नमस्ते

ढंग से रखना अपने बस्ते
जी जी करके धीरे बोलो

रखना अपने घर की शान

 जब पूछें झट नाम बताना
कुछ भी दें बिल्कुल मत खाना

बात करें हम, तुम उठ जाना
हे मेरे भगवान!

 घर में जब आते मेहमान।

================

No comments:

Post a Comment