आंखें ===देवेन्द्र कुमार ===बाल गीत
आंखें
मेरी मम्मी की
बड़ी-बड़ी
सी
गीली
गीली
जब
जब देखें
प्यार
जताएं
गुस्सा
मेरी मम्मी का
पहले
मारे
फिर
पछताए
बिना
बात ही
गले
लगाए
रोटी
मेरी मम्मी की
हम
मिल खाएं
खाते
जाएं
पेट
भरे
पर
मन रह जाए।
=============
No comments:
Post a Comment