मूंगफली---देवेन्द्र कुमार—बाल गीत
=========================
मूंगफली री मूंगफली
तेरे संग क्यों दाल चली।
गरमी में तेरी छुट्टी
इसने क्यों की है कुट्टी
इसे जरा समझा दे
वरना जाएगी यह खूब तली
सर्दी में तुम फिर आना
साथ गजक को भी लाना
इसकी हालत ऐसी होगी
रोएगी यह गली गली
पानी में फिंकवाऊंगा
हाथी से पिसवाऊंगा
घोड़ों को खिलवाऊंगा
लोग कहेंगे दाल गली
मूंगफली री मूंगफली।
-----------------------
No comments:
Post a Comment