Saturday, 24 March 2018

गई मिठाई--देवेन्द्र कुमार --बाल गीत


हप्प मिठाई---देवेन्द्र कुमार –बाल गीत


अरे!

बोलो कैसे

खत्म मिठाई

सच-सच बोलो

किसने खाई

वरना होगी

बहुत पिटाई।

 
चुप है रामू

चुप है हीरा

नहीं बोलती

कुछ भी मीरा

 
गप्प मिठाई

हप्प मिठाई

जो करना है

कर लो भाई

क्या बोलेगी

हज़म मिठाई

ऐसे मुंह में

गई मिठाई

अब तो लाओ

और मिठाई

हप्प मिठाई

गप्प मिठाई

=========

No comments:

Post a Comment