खेलम खेल—देवेन्द्र कुमार—बाल गीत
मुक्का घूंसा फेलम फेल
फेलम फेल
चले मेल का खेलम खेल
खेलम खेल
तुम सब मिलकर जल्दी जाओ
जगह-जगह से लेकर आओ
कांटे, पत्थर, बरछे, भाले
इनको होगी जेलम जेल
खेलम खेल
बड़ा मैल था मन में भाई
आज करेंगे खूब सफाई
झगड़ा-टंटा फेंक आग में
ऊपर डालो तेलम तेल
खेलम खेल
=======
No comments:
Post a Comment