Friday, 4 May 2018

खट मिठ प्यार --देवेन्द्र कुमार --बाल गीत


खटमिठ प्यार—देवेन्द्र कुमार –बाल गीत

 
अपन तुपन का खटमिठ प्यार

 
मेरे पापा तेरे पापा

कितने अच्छे दोस्त पुराने

फिर भी हम लड़ते रहते हैं

ऐसा क्यों है मेरे यार
 

पास -पास हम दोनों के घर

सुबह शाम मिलते हैं छत पर

छोटी सी टाफी को लेकर

क्यों फिर की हमने तकरार

 
रेस हुई तू अव्वल आया

मैंने टंगड़ी मार गिराया

उलट-पलट फिर कैसे तूने

मेरे बदले खाई मार
 

अपन-तुपन का खटमिठ प्यार।

====================

No comments:

Post a Comment